दोस्ताना सेवा संस्थान ने सालासर पैदल यात्रियों के लिए शुरू की एंबुलेंस चिकित्सा सेवा

दोस्ताना सेवा संस्थान ने सालासर पैदल यात्रियों के लिए शुरू की एंबुलेंस चिकित्सा सेवा

Spread the love

सरदारशहर के दोस्ताना सेवा संस्थान द्वारा जलदायिक विभाग के कार्यालय के सामने सालासर पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से एंबुलेंस चिकित्सा सेवा शुरू की गई, इस अवसर पर जलदाय विभाग कार्यालय के एक्सईएन मानवेंद्र सिंह ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दे की पंजाब और हरियाणा से पैदल चलकर सरदारशहर होते हुए पैदल यात्री सालासर बालाजी के धोक लगाने के लिए जाते हैं, सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलने से उन्हें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए दोस्ताना सेवा संस्थान ने पैदल यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए यह एंबुलेंस चिकित्सा सेवा शुरू की है। एक्सईएन मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोस्ताना सेवा संस्थान द्वारा सालासर पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यह निशुल्क एंबुलेंस चिकित्सा सेवा शुरू की गई है, जिसमें पैदल यात्रियों को हर प्रकार की चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोस्ताना सेवा संस्थान की यह सराहनीय पहल है। इस अवसर पर दोस्ताना सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया की इस यह पिछली बार भी हमारे द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा की गई थी और अब दूसरी बार सालासर पैदल यात्रियों के लिए यह सेवा वापस शुरू की गई है।

इसमें दिल्ली मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर कमल सैनी अपनी सेवाएं देंगे। इसके तहत सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी, किसी भी पैदल यात्री को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो तुरंत वहां पहुंचकर उसका इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर दोस्ताना सेवा संस्थान के सचीव डॉक्टर सुरेन्द कुमार सैनी, एक्सईएन मानवेंद्र सिंह, इकबाल खान, मुन्नीलाल, दिनेश शर्मा, राकेश, हरीश कुमार, मनोज कुमार, विक्रम, शिवकुमार, डॉक्टर कमल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert