सरदारशहर । अब प्रदेश के पशुपालकों को एक कॉल पर घर पर ही मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा की सुविधा मिलेगी, जिससे पशुपालकों व किसानों को घर-द्वार पर ही लाभ मिलेगा। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पशु पालकों को बड़ी सौगात देते हुए आज से पशु पालन विभाग द्वारा मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वेन टोल फ्री सेवा की शुरुआत की गई हैं। पशु चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी केशरीचंद नाई ने बताया की अभी तक ये यूनिट अपने तय रूट पर शिविर लगाकर पशुपालकों को अपनी सेवाएं दे रही हैं।

कॉल सेंटर शुरू हो जाने से पशुपालकों को उनके दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। इस कॉल सेंटर का हेल्प लाईन नंबर 1962 है जिस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एम्बुलैंस के साथ एक पशु चिकित्सक तथा एक फार्मासिस्ट उपलब्ध होंगे। जब भी किसी पशु पालक को आपात स्थिति में मदद चाहिए होगी, तो वह टोल फ्री नंबर-1962 पर कॉल कर सकेंगे और उन्हें नजदीकी पशु चिकित्सा सेवा के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवा किसी भी कार्य दिवस पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा की तीन वेन सरदारशहर तहसील क्षेत्र में रहेगी, जिनमें भानीपुरा, भादासर ओर सरदारशहर, कोई भी पशुपालक 1962 टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर सरदारशहर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, गिरधारीलाल पारीक, मुरलीधर सैनी, डा बनवारी लाल शर्मा, सुरेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पशु चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।