सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र की शहरी और ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति के चलते वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के सीजन में सभी सड़कों की बहुत हालत खराब हो चुके हैं । वर्तमान में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद पीडब्लूडी विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पिकअप चालक रमेश सारण ने बताया कि ऐसे बरजांगसर से पीचकराई ताल तक 3 किलोमीटर सड़क की हालांत बहुत ही देहनीय है आमजन वाहन चालकों को प्ररेशानी पड़ रहीं। इसी प्रकार सरदारशहर उपखंड के गांव बोघेरा से रातूसर, बरजांगसर से पीचकराई ताल,गोमटिया से सवाई बड़ी, बिजरासर से महाजन, देवासर से मेहरासर उपाधियान, लूणासर से मालसर, और मेहरी से डालमाण तक की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इन सड़कों को सुधारने की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य, और सरपंच ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिला परिषद और साधारण सभा की बैठकों में उठाया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम के कारण थोड़ी देरी हुई है, लेकिन वे जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। रिणवा ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ सड़कों की समस्याओं पर चर्चा की है और जल्द ही उनकी बैठक भी बुलाई जाएगी।