सीवर कंनेक्शन के बताये लाभ

सीवर कंनेक्शन के बताये लाभ

Spread the love

सरदारशहर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण द्वारा सरदारशहर में आमजन की सुविधा हेतु सीवरेज प्रणाली के विकास के लिये विभिन्न आधारभूत विकास कार्य के साथ ही इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता, सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी करवाये जाते है। शहर के वार्ड नं. 53 मोदी कुआँ आगनवाड़ी पर क्षेत्र स्तरीय महासंघ की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जयपुर कैप से आए डीप्टी टीम लीडर अनिल सिंह व सामुदायिक विशेषज्ञ सौरभ पाण्डे ने सीवरेज परियोजना के लाभ के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया की आपके मोहल्ले मे सीवरेज लाईन डलने का कार्य पुरा हो गया।

अब अगले चरण में घरेलु सीवरेज कनेक्शन का कार्य शुरु होगा। इस कार्य में महिलाओ की महत्वपुर्ण भुमिका एवं भागीदारी पर प्रकाश डाला गया। बताया गया की सीवरेज घरेलु कनेक्शन में स्नानघर, रसोई व शौचालय को जोडा जायेगा। तथा वर्षात के पानी को नहीं जोडा जायेगा । स्नानघर, रसोई में जाली लगाने की सलाह दी गई ओर बताया की कोई भी घर सीवरेज घरेलु कनेक्शन से वचिंत ना रहे। कार्यक्रम में सहायक समुदायक विकास अधिकारी विकास शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुगना चौधरी, गुड्डी देवी, एवं समूह की अन्य महिलाओं ने भाग लिया एलएनटी कम्पनी से पवन सिंह, अंकित जोशी, पूजा अपनी सहाभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert