पुन्नूसर गांव के 425 घरों सहित 15 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई 72 घंटो से बंद, ग्रामीणों ने रीको जीएसएस पर किया प्रदर्शन

पुन्नूसर गांव के 425 घरों सहित 15 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई 72 घंटो से बंद, ग्रामीणों ने रीको जीएसएस पर किया प्रदर्शन

Spread the love

सरदारशहर। तहसील के मेहरासर छिन्ना के ग्रामीणों ने ज्यादा बिजली लोड का हवाला देते हुए रामसीसर जीएसएस से आने वाला पुनूसर फीडर की बिजली सप्लाई के तार काटने के कारण गांव पुनूसर में पिछले 72 घंटो से 425 घरों व 7 दिनों से 15 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई बंद होने पर ग्रामीणों ने सोमवार को सरदारशहर रीको एडीस्ट्रीज ऐरिया में स्थित जीएसएस का आरएलपी नेता लालचंद मूंड, आरएलपी तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ के नैतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए सुबह 10 बजे से घेराव किया और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जो देर शाम तक जारी रहा।

किसानों की बढती संख्या में देखते हुए मौके पर थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के नैतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

किसानों के बढते आक्रोश को देखते हुए उपस्थित किसानों से वार्ता करने पहुचे एक्सईएन गिरधारीलाल सिहाग ने कहा कि किसानों के द्वारा काटी गई बिजली की सप्लाई को धड़सीसर व मेहरासर फीडर से जाड़ने का प्रयास किया जायेगा, जिस फीडर लोड कम होगा वहां से जोड़ी जायेगी।

जबकि ग्रामीणों का कहना कि जिस जगह से बिजली की लाइन को काटी गई है वहां से वापस जोड़ा जाए, ताकि गांव पुनूसर की काटी गई बिजली की सप्लाई वापस चालू हो।

जबकि बिजली विभाग व किसानों के बीच वार्ता काफी देर तक चलने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला, किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए समाधान नहीं किया गया तो जीएसएस पर धरना जारी रहेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार शाम 4 बजे मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की लेकिन सोमवार शाम 5 बजे तक ग्रामीणों की मांगे नहीं मानी गई और ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता रात्रि के समय में भी वह जीएसएस पर धरना जारी रखेंगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है।

इस अवसर पर आरएलपी नेता राकेश चौधरी, तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, ओमकार बाली सहित सैकड़ों की संख्या में पुन्नूसर गांव के ग्रामीण मौजूद रहे और विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert