चूरू। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला तथा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार जिले के सरदारशहर मुख्यालय पर राजकीय एस बी डी कॉलेज एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से गांधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद,नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, उप प्रधान केसरीचन्द शर्मा, एसडीएम विजेंद्र, राजस्थान साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष एवं गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, रियाजत खान, भरत गौड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के योगेश चाहर, देवीशंकर शर्मा, मुकेश प्रजापत, सुनीता मीणा, लालचंद मीणा, शुभम बंसल, सुमन, अलका जांगिड़ एवं अन्य ने अतिथियों को सूत की माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री ओला ने गांधी दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समय के साथ-साथ गांधी के विचार अधिक प्रासंगिक होते जा रहे हैं। गांधी ने दुनिया को सत्याग्रह नामक हथियार दिया और साबित किया कि बिना हिंसा के भी जीवन का प्रत्येक युद्ध लड़ा जाना संभव है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांधी साहित्य एक मार्गदर्शक है। जीवन में साधन और साध्य दोनों पवित्र होने चाहिए। गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए हमें सत्य और अहिंसा का पालन करना चाहिए। उन्होंने गांधी जी के जीवन के दृष्टांतों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सिद्धांतो से समझौता नहीं किया।
राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने प्रभा खेतान फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए गांधी दर्शन को जीवन का पथ प्रेरक बताया और कहा कि अशांति और हिंसा के इस माहौल में अहिंसा और शांति का वातावरण स्थापित करने में गांधी साहित्य कॉर्नर अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। गांधी साहित्य की किताबें व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा भी बेहतर संचालित होने वाले कॉर्नर में पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर गांधी दर्शन समिति के रियाजत अली खान, महाविद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार स्वामी तथा उप प्रधान केसरीचंद ने कहा कि गांधी जी के विचार पीढ़ियों तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र चाहर, तहसीलदार कमलेश कुमार, संयोजक भरत गौड़, उम्मेद गोठवाल, डीएसपी नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र राजवी , इलियास नसवाण सहित अन्य मौजूद रहे।
दिव्य न्यूज़ पर अपनी खबर देने के लिए संपर्क करे : गजेंद्र सिंह 9461602538