चूरू। चूरू जिले में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार, चूरू जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के लिए 7 जनवरी के आदेश में की गई व्यवस्था को 18 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की कक्षाओं का अवकाश घोषित किया गया है एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक निश्चित किया गया है। कक्षा 09 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का संचालन निर्धारित समयानुसार रहेगा। शिक्षकों व अन्य कार्मिकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।