सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में श्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल शर्मा ,विजय कुमार पोटलिया जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ शेखावत , सहायक लीडर ट्रेनर रजाक खान,सरोज पारीक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लीलाधर दानोदिया आदि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार शिविर में स्काउट गाइड संगठन के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई । शिविर का प्रातःकालीन सत्र इश वंदना, शाब्दिक स्वागत एवं व्यक्तिगत परिचय के साथ प्रारंभ हुआ। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 30 अध्यापक अध्यापिका ने भाग लिया। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर रजाक खान ट्रेनिंग काउंसलर सरोज पारीक ,मीनाक्षी अग्रवाल, पुष्पा पूनिया ,बाबूलाल स्वामी विनोद कुमार मीणा सुरेश कुमार घोटड़ आदि द्वारा विभिन्न विषयों जैसे स्काउटिंग गाइडिंग आंदोलन का इतिहास ,मूल आधार परिभाषा उद्देश्य सिद्धांत विधियों एवं उत्पत्ति ,अभिवादन के तरीके चिन्ह सैलूट बायां हाथ मिलाना स्काउटिंग गाइडींग की विभिन्न शाखाएं ,विभिन्न प्रकार के अवार्ड विद्यालय महाविद्यालय में स्काउट गाइड रोवर रेंजर इकाई का गठन प्रारंभ एवं प्रभावी संचालन स्काउट गाइड की योग्यता वर्दी आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया शिविर में रोवर सोयल खान विक्रम सिंह देवेंद्र सिंह सिमरन राजपुरोहित तेजस्वी सोनी कांता कस्वां आदि द्वारा सेवा कार्य किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य लीलाधर दानोदिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।