सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र की भानपुरा तहसील में पटवारी पद पर कार्यरत मंजू मीणा की 3 मई को शादी होने वाली है जिसको लेकर सरदारशहर तहसील परिसर से प्रशासन ने पटवारी मंजू मीणा को घोड़ी पर बैठा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम को देखते हुए मुख्य बाजार में बंदोरी निकाली।
इस दौरान कर्मचारियों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर बंदोरी में आनंद लिया। उपखंड अधिकारी विजेंद्र सिंह व तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया ने बताया की यह बंदोरी इसीलिए प्रशासन ने निकाली है कि कुछ लोग बेटी बेटा में भेद समझते हैं इनको दूर करें। उन्होंने बताया कि समाज में बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेद नहीं होता है जो भेज समझते हैं वह गलत हैं। गौरतलब है कि पहली बार सरदार शहर में प्रशासन के द्वारा कर्मचारी की घोड़ी पर बैठा कर बंदोरी निकाली गई है यह तहसील क्षेत्र में बहुत ही प्रेरणादायक साबित होगी।
नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने बताया कि पटवारी मंजू मीणा को तहसील परिसर से घोड़ी पर दुल्हन की ड्रेस में बैठाकर गढ़ परिसर से घटाघर होते हुए अपने घर के लिए विदा किया। पटवारी मंजू मीणा ने कहा कि आज हमारे सीनियर अधिकारियों एवं हमारे स्टाफ का स्नेह प्रेम देखते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं मेरी शादी में घोड़ी पर बैठकर एक समाज में अच्छा संदेश दे सकूं आज मेरी प्रशासन ने इच्छापूर्ति की है। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, मनफूल नायक,सोहनलाल पारीक, वेद प्रकाश कड़ेला,मनफूल सिंह सहारण संदीप शर्मा, अशोक पारीक, मंजू कुमारी,बिरमा, काशीराम,संदीप, सहित बड़ी संख्या में उप खंड प्रशासन के सभी पटवारी गिरदावर मंत्रायिक कर्मचारी एवं सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे ।