सरदारशहर के इस पार्षद ने किया कुछ ऐसा कि हर कोई कर रहा है तारीफ

सरदारशहर के इस पार्षद ने किया कुछ ऐसा कि हर कोई कर रहा है तारीफ

Spread the love

सरदारशहर। शहर के वार्ड 24 के पार्षद हंसराज सिद्ध ने अपने वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वार्ड में पहले लगे बिजली के पोल पर अलग-अलग जागरूकता के स्लोगन लिखवाकर वार्ड को एक अच्छी प्रेरणा दी गई थी।उसी को लेकर वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए एक नई पहल करते हुए घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली अपने वार्ड के लिए तैयार करवाकर एक सराहनीय पहल का शुभारंभ किया है। नगरपालिका के आगे चेयरमैन राजकरण चौधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ ने घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन राजकरण चौधरी ने कहा हमारा सपना था कि शहर स्वच्छ व सुंदर बने इसको लेकर कुछ महीनों में हम शहर को स्वच्छ बनाने में पीछे रहे हैं। उसको लेकर हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इसी प्रयास को लेकर वार्ड 24 के पार्षद हंसराज सिद्ध ने एक नई पहल की है जो सराहनीय पहल है। शहर के वार्ड के जितने भी पार्षद है उनको भी वार्ड 24 के पार्षद की पहल से प्रेरणा लेते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में इस तरह की पहल करनी चाहिए। जिससे सरदारशहर स्वच्छ व सुंदर बने और हम सबसे स्वच्छता में आगे रहे। वार्ड 24 के पार्षद हंसराज सिंह ने बताया कि कांग्रेस की नगरपालिका बनते ही हमारा सपना था कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी द्वारा शहर को सुंदर बनाने में तो कोई कमी नहीं छोड़ी है। अनेक विकास कार्य शहर में करवाकर शहर को सुंदर बनाया है। लेकिन स्वच्छता में हम अभी भी पीछे हैं। हर वार्ड के पार्षद अपने वार्डों के लिए पहल करें तो स्वच्छता में भी हम सबसे आगे रह सकते हैं। इसी को लेकर मैंने अपने वार्ड के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जो घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए वार्ड को समर्पित की है। वार्ड के लोगों से अपील भी की जा रही है कि ट्रैक्टर ट्रॉली 1 दिन लेट हो जाए तो कचरे को घर के बाहर नहीं डालें। ट्रैक्टर-ट्रॉली आने के बाद ही ट्रैक्टर ट्रॉली में ही कचरा डालें। जिससे वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। वहीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार का भी एक प्रोजेक्ट है। उसी के तहत वार्ड 24 के पार्षद की तरह सभी पार्षदों को इस तरह की पहल करनी चाहिए। जिससे सरदारशहर स्वच्छता में सबसे आगे रहे। इस अवसर पर पार्षद मुंशी तेली, रिजवान सैयद, आरिफ खोखर, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert