सरदारशहर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि कांग्रेसजनों की ओर से मनाई। राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर गांधी चौक के आगे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर राजीव गांधी को याद किया।
गांधी चौक में नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी के नेतृत्व में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद कांग्रेसजनों ने राजकीय अस्पताल में पहुंचकर राजकीय अस्पताल में उपचार ले रहे मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने राजकीय अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मरीजों से उनकी कुशल क्षेम जानी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि भारत के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है उन्हें आधुनिक भारत का जनक भी कहा जाता है। ऐसे भारत के सच्चे सपूत को हमने आज पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया है। वही सेवादल के जिला अध्यक्ष संजय दीक्षित ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी के नेतृत्व में आज हमने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया है हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कांग्रेस जनों की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम व फल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस दौरान में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संजय दिक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष देहात ईशराराम डूडी, इंद्राज सारण, मुंशी शाह भाटी, क्रय विक्रय सहकारी समिति उपाध्यक्ष सतपाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य शोकरण पोटलिया, राकेश सारण, पार्षद राजेश पारीक, ईशरराम प्रजापत, बुद्धमल प्रजापत, सीताराम चौहान,नवाब खां, बालेखां चायल, मानखा, अंजू भाट, विकास सोनी, ताराचंद सैनी, अनिल, ओमप्रकाश नाई, अरविंद मेघवाल, भवरू खा, महेंद्र जाखड़, श्याम व्यास, प्रशांत चौधरी, प्रह्लाद पांड्या, गोपाल बिजारणिया, गोपाल कड़वासरा पंचायत समिति सदस्य, शंकरलाल, रामकुमार भादू, हनुमान डेलाणा, राकेश मेघवाल, शेरखा चायल, सुल्तान मेघवाल, विकास कड़वासरा, रामकुमार कुलड़िया, आरिफ,, सीताराम सैनी, महेश चौधरी, राजकुमार दर्जी, किशन सारण ,भरत सारस्वत ,ओम प्रकाश सोनी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।