देशभर में इस समय एक ही चर्चा है क्या 2000 का नोट बंद हो गया है। इसका जवाब है नहीं । क्योंकि मार्केट में 2000 के मौजूद नोट अभी भी मान्य है। यह नोट बंदी नहीं है । आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है। आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप के पास 2000 के नोट मौजूद हैं तो वह अभी काम करेंगे उन्हें अवैध घोषित नहीं किया गया है । लोगों को भ्रमित से दूर रहना चाहिए और सही जानकारी हासिल करनी चाहिए।
आरबीआई ने कहा कि सिर्फ 2000 के नोटों का सरकुलेशन बंद किया गया है । बाजार में अभी भी इन नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है । आपके पास 2000 के नोट को बदलने का भरपूर समय है हां अगर आपके पास 2000 के नोट है तो 23 मई से सिर्फ 20000 ही जमा करा सकेंगे, यानी एक बार में आप सिर्फ 20000 तक के 2000 के नोट ही बदल सकते हैं । हां लोगों के पास 2000 के नोट को बदलने के लिए सिर्फ 23 मई से 30 सितंबर का ही समय है । इसका मतलब यह नहीं है कि 2000 के नोट चलना बंद हो जाएंगे बाजार में मौजूद नोट चलते रहेंगे। इसे आप 23 सितंबर से बदल सकते हैं। इस फैसले का यह मतलब है कि आरबीआई बैंकों को 2000की नोट नहीं देगा।
आपको हम यहां बता दें कि सिर्फ सरकुलेशन बंद हुआ है नोटबंदी नहीं हुई है समझने वाली बात यह है कि नोटबंदी नहीं है सिर्फ 2000 का सरकुलेशन बंद किया गया है । कहने का मतलब है कि अब 2000 के नोट नहीं छपेंगे। असल में 2000 के नोट नोटबंदी के बाद चलन में आए थे। अगर आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि पिछले दो-तीन सालों से 2000 के नोट बाजार में कम दिखने लगे। इसका मतलब यह निकाल सकते हैं कि 2000 के नोटों की अब कालाबाजारी होने लगी थी। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि इससे आम लोगों को इसके बाद दिक्कत नहीं होगी उन लोगों को परेशानी सामना करना पड़ सकता है जिनके पास 2000की नोटोंओं की संख्या अधिक है उन्हें कई बार में 2000 के नोट बदलने होंगे। एक बार में 20000 तक ही सिर्फ 2000 के नोट बदल सकते हैं कहने का मतलब यह कि बाजार से अब 2000 के नोटों को वापस लिया जा सकता है । इस फैसले के बाद कुछ लोग इस फैसले की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं । जहां कुछ लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में है फैसला आरबीआई का कारगर साबित होगा , तो कुछ लोगों का कहना है कि मोदी सरकार अपनी ही नीतियों को लेकर कंफ्यूज है । वहीं सरकार का यह भी कहना है कि इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।