सरदारशहर। क्षेत्र में शुक्रवार रात को आए आंधी तूफान ने तबाही मचा कर रख दी। करीब 80 से 90 की स्पीड की तेज हवाओं व बारिश के साथ आए तूफान ने वर्षों पुराने पेड़ों की जड़ें उखाड़ दी। कई बेजुबान पक्षी काल के ग्रास बन गए। रात्रि को तेज तूफान ने आमजन को बेचैन कर दिया। तूफानी हवाओं की स्पीड इतनी तेज थी कि अलग-अलग जगहों पर पेड़, विद्युत पोल, टीन शेड, छान, छप्पर व खेतों में लगे सोलर सिस्टम आदि तूफान के भेंट चढ गए। जिसके कारण लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा। वही बारिश के चलते आथुणा बाजार, सब्जी मण्डी, बोडिया कुआ, शिव मार्केट सहित निचले इलकों में भारी भर गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। तेज बारिश के चलते राजकीय अस्पताल में भी पानी भर गया जिसके कारण मरीजों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ा। बारिश के चलते शहर की कई गलिया दरिया बन गई। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसान निराणाराम कुड़ी ने बताया कि तूफान से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उसके खेत में लगे सोलर सिस्टम उखड़ गया जिसके कारण उसको नुकसान हुआ है। वही कई किसानों के सोलर सिस्टम उखड़ गए। क्षेत्र में विद्युत पोल गिरने से कई गांवों में विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। इसके अलावा कई दुकानों में भी पानी भर गया। जिसके कारण व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा।