जलदाय विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जलदाय विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

सरदारशहर तहसील के फोगा भरतरी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी बीजेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपकर गांव में स्थित जलदाय विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर अतिचारियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है, आरएलपी नेता लालचंद मुंड के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि हमारे गांव फोगा भरतरी के वार्ड नंबर 1 में जलदाय विभाग की जमीन है, जिसमें जलदाय विभाग का उच्च जलाशय बना हुआ था जो जर्जर होने के कारण विभाग द्वारा उसको गिरा दिया गया, और उसके स्थान पर अब एक बड़े होद का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसकी देखरेख का काम ग्रामपचायत फोगा द्वारा किया जा रहा है, जलदाय विभाग की जमीन किसी सुखी देवी द्वारा दान में दे कर जलदाय विभाग को सौंप दी गई थी, जिस पर गांव के कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल पण्डिया ने अतिक्रमण करने वालों का राजनीतिक तौर पर कब्जा बचाकर चारदीवारी का निर्माण करवाना चाहता है, हम ग्राम वासियों ने सरपंच प्रतिनिधि को जलदाय विभाग की भूमि का नाप करवा कर निर्माण करवाने को कहा तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मैं तो अपने मतदाताओं के कब्जे नहीं हटने दूंगा और अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करवा लूंगा, सरपंच और ठेकेदार की मिलीभगत और राजनीतिक दबाव के कारण ठेकेदार अपने पेमेंट उठाने के लिए दीवार को जल्दबाजी में बिना किसी नियम के घटिया निर्माण सामग्री लगाकर कार्य करने में लगा है, हम लोगों ने ठेकेदार को फोन कर कहा तो ठेकेदार ने जेल भेजने की धमकी दी, उक्त मामले में 3 अगस्त 2022 को भी ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वही उपखंड अधिकारी बीजेंद्रसिंह ने उक्त मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर आरएलपी नेता लालचद मुंड और राकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert