ओसवाल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजीविज्ञान व वाणिज्य वर्ग में छात्राएं रही अव्वल

ओसवाल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजीविज्ञान व वाणिज्य वर्ग में छात्राएं रही अव्वल

Spread the love

सुजानगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित बारहवीं के परिणाम में सुजानगढ़ की ओसवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया मालू ने विज्ञान वर्ग में 99.20 प्रतिशत व वंशिका खांडल ने 99 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है।वही वाणिज्य वर्ग में भी इसी स्कूल की छात्रा रिद्धि सारडा ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया।छात्राओं के टॉपर रहने पर विद्यालय में स्कूल के प्रिंसिपल सुकेश पचौरी विद्यालय स्टाफ व टॉपर रही छात्राओं व अभिभावकों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक लाई वंशिका खांडल ने कहा कि नियमित 7 से आठ घण्टे की पढ़ाई की साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल व समस्त गुरुजनों के सहयोग व माता पिता के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल किया।वंशिका ने बताया कि भविष्य में वह डाक्टर बन कर असहाय व जरुतमन्दों की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है।

वंशिका की माता इसी स्कूल में अध्यापिका है जबकि पिता सरकारी स्कूल जायल में प्रिंसीपल है। साइंस में टॉपर रही छात्रा रिया मालू के पिता अमित मालू ने बताया कि रिया शुरू से ही प्रतिभाशाली रही है पहली क्लॉस से ही हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है, वही अमित ने बताया कि वे स्वयं व उनके पिताजी मन्नालाल मालू भी इसी विद्यालय के छात्र रह चुके हैं व 1968 में रिया के दादाजी ने भी इसी विद्यालय से टॉप किया था।इस दौरान संस्था के सचिव संजय भूतोड़िया व्यवस्थापक राजेश सुंदरिया,प्रिंसीपल सुकेश पचौरी,छात्राओं के अभिभावक राजेश शर्मा, ,स्नेहलता, मनीष जैन,धीरेंद्र सैनी,अमित मालू,कमल सैनी,संजय कुमार तंवर,भैरूपाल सिंह मो. रासिद सुनील कुमार, त्रिदेव तुनगरिया, जितेंद्र मिश्रा, मोहित गोठवाल, डॉक्टर प्रकाश व्यास सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।इसी क्रम में आरडीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा चेतना सेठिया ने वाणिज्य वर्ग में 94 प्रतिशत पूर्वी सैनी ने 93.4 प्रतिशत व शुभम पारीक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।वही बाल भारती इंटरनल स्कूल की कला वर्ग की सीमा गुर्जर ने 94.60,चन्द्रकला माली ने 93.40,सलोनी सोनी ने 91.80 व मोनिका सारण ने 90 प्रतिशत विज्ञान वर्ग में मोहित खिलेरी ने 93 प्रतिशत कोमल जांगिड़ ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert