आदर्श के विद्यार्थियों का आदर्श परीक्षा परिणाम

आदर्श के विद्यार्थियों का आदर्श परीक्षा परिणाम

Spread the love

सरदारशहर । आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्री आदर्श ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 67 विद्यार्थियो द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने पर विद्यालय में जश्न का माहौल हो गया । टॉपर्स विद्यार्थियो को शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।विद्यालय की छात्रा काव्या शर्मा पुत्री श्री राकेश शर्मा 97.60%,राजनंदिनी रावल पुत्री श्री उम्मेद सिंह 96.60%,योगिता सैनी पुत्री श्री नंदकिशोर 96.60%,भूमिका शर्मा पुत्री श्री राजेश कुमार शर्मा 96.20%, मीनाक्षी जांगिड़ पुत्री श्री ओमप्रकाश जांगिड़ 96.20%, पंकज गोदारा पुत्र श्री कोजाराम गोदारा 96%, चित्रा बोहरा पुत्री श्री आनंद प्रकाश बोहरा 95.60%, लावण्या राठौड़ पुत्री श्री महिपाल सिंह 95.40% पूनम पुत्री श्री शंकर लाल 95.40%, सानिया बानो पुत्री श्री दिलावर बेहलीम 95.40%, हर्षिता गौड़ पुत्री श्री सर्वेशदत्त गौड़ 95.20%, खुशी शेखावत पुत्री श्री हनुमान सिंह 95.20%, अनिशा पारीक पुत्री श्री मनीराम पारीक 95%, अंक सहित 90% से अधिक अंक के विद्यार्थियो को विद्यालय प्रशाल में शाफा व माला पहना कर सम्मानित किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में अभिभावक ,विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । टॉपर्स विद्यार्थियो के सम्मान के बाद सभी को मिठाई वितरित की गई । प्रधानाचार्य राधेश्याम बढ़ाढरा ने श्रेष्ठ रिजल्ट को स्टाफ व विद्यार्थियो की कड़ी मेहनत का प्रमाण बताया ।

सचिव राधा लाटा ने सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार जताते हुए आगामी सत्र में और अधिक श्रेष्ठ परिणाम का संकल्प लिया । संचालन मुखराम देडु व राम कुमार शर्मा ने किया । वहीं विद्यालय के छात्र रविंद्र सारण के कृषि रसायन विषय में 100 में से 100 नंबर बने हैं। इसके अलावा योगिता सैनी 100 में से 99, मनीषा देग 100 में से 99 सहित कई छात्र-छात्राओं ने एग्रीकल्चर केमिस्ट्री विषय में अच्छे अंक हासिल किए हैं। इन छात्रों ने विषय अध्यापक राहुल तंवर का विशेष आभार व्यक्त किया ।

राजगढ़ की बेटी अंशिका पुनिया 99.20% अंको के साथ किया टॉपर

ओसवाल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजीविज्ञान व वाणिज्य वर्ग में छात्राएं रही अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert