श्रमिकों को पढाया स्वास्थ्य व सुरक्षा पाठ

श्रमिकों को पढाया स्वास्थ्य व सुरक्षा पाठ

Spread the love

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल सहायक अभियंता दिनेश कुमार के निर्देशानुसार शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली प सीवरेज परियोजना में कार्य कर रहे ऐसटीपी 2.3 एमएलडी साईट पर कार्य कर रहे श्रमिको को पढ़ाया सुरक्षा एवं जागरूकता का पाठ श्रमिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों की भूमिका पर बोलते हुये कैप के रामगोपाल शर्मा ने श्रमिकों को बताया कि साईंट पर कार्य करते समय श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें क्यों कि छोटी सी लापरवाही बहुत बढ़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

इसलिए सभी श्रमिक सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर कार्य करें साथ ही सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए अपने आपको सुरक्षित रखें श्रमिक भाइयों से अपील की सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके साथ ही सुरक्षा उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया। इकाई के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी विकास शर्मा ने श्रमिको को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि सरकार द्वारा श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है अतः सभी श्रमिक भाइयों से अपील की प्रत्येक श्रमिक को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए साथ ही कहा कि श्रमिक भाई ईमित्र पर पंजीयन कराकर सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। एल एण्ड टी के सुरक्षा अधिकारी राकेश साहू ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि आसपास साफ सफाई रखें ताकि बीमारियों से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसानों से बचा जा सके साथ ही पवन सिंह मुनीश खान ने भी कार्यक्रम सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert