सरदारशहर। शहर के एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एकेडमी के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत एवं शहीदों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सेना के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की। संस्था प्रभारी आलोकसिंह एवं प्रथम गौड़ ने विद्यार्थियों को वीर जवानों की शहादत के बारे में जानकारी देते हुए कारगिल विजय के इतिहास को बताया।
कार्यक्रम में एकेडमी के छात्र योहान भियानी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भाव युक्त बना दिया। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम एवं पिरामिड बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, जय जवान जय किसान और वीर शहीद अमर रहे के नारों से सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश नाई, हिमांशु सोनी, दुर्गा पारीक, अनिल कुमार, पूजा सोनी, टीना शर्मा, अंजली पालीवाल, दिव्या सोनी, अंजली धांधल, रामगोपाल, रायचंद आदि उपस्थित रहे।