सरदारशहर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन की दिनांक बढ़ाने व महाविद्यालय के संकाय मे 25 % सीट बढ़ाने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष में पहुंचे ओर प्राचार्य को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कॉलेज में अनेक समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी के बैनर तले कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर समस्या के समाधान को लेकर प्राचार्य को अवगत करवाया जाता है।
विद्यार्थियों के लिए हमारी मांग है कि विद्यार्थियों की दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ाई जाए व महाविद्यालय के संकाय में 25% सीटें बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत दी जाए। अन्यथा एबीवीपी के बैनर तले कार्यकर्ताओं को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में विद्यार्थी परिषद के छात्र बसंत पारीक, सूर्यप्रकाश पारीक, रामगोपाल, दीपिका शर्मा, हरिओम, कार्तिक, तुषार शर्मा, नरेश, अमित गोदारा, नवीन, पवन, महेन्द्र राजपुरोहित एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।