विश्व ओजोन दिवस’ के अवसर पर “Preserving Ozone Protecting Our Atmosphere” विषय पर ऑनलाइन वेबसेमिनार का आयोजन

विश्व ओजोन दिवस’ के अवसर पर “Preserving Ozone Protecting Our Atmosphere” विषय पर ऑनलाइन वेबसेमिनार का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को ‘विश्व ओजोन दिवस’ के अवसर पर “Preserving Ozone Protecting Our Atmosphere” विषय पर ऑनलाइन वेबसेमिनार का आयोजन किया गया। वेब सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. योगेश चाहर, आचार्य,रसायन शास्त्र तथा श्री अमरचंद कुमावत, सहायक आचार्य, रसायन शास्त्र रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सिद्धि गुप्ता ने प्राचार्य,मुख्य वक्ताओं , सभी संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। डॉ. योगेश चाहर ने बेहद रोचक व प्रभावी ढंग से ओजोन की संरचना ,उसके अपक्षय के कारणों तथा प्राणियों व पादपो पर उसके अपक्षय के हानिकारक प्रभावों को समझाया। डॉ. चाहर ने बताया कि ओजोन पृथ्वी के लिए एक सुरक्षात्मक कवच के रूप में कार्य करती है। इसके अपक्षय के कारण सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर पहुंच रही है, जिससे पादप उत्पादन प्रभावित हो रहा है । ये पराबैंगनी किरणें मनुष्य में त्वचा कैंसर जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न करती हैं। श्री अमरचंद कुमावत ने ओजोन अपक्षय के उतरदायी कारणों को समझाया तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हमें इसको रोकने की दिशा में प्रयास करने चाहिए । प्राचार्य डॉ. वी.के. स्वामी ने इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र विभाग व आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफ़ल अयोजन के लिए बधाई दी तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवश्यक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग श्री राजकुमार झाकल व श्री शुभम बंसल का रहा । इस दौरान सभी संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से वेब सेमिनार में जुड़े । विद्यार्थियों के लिए वनस्पतिशास्त्र विभाग में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया । अंत में श्री मुकेश कुमार प्रजापत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री भवानीशंकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert