राजस्थान में मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव : चौधरी

राजस्थान में मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव : चौधरी

Spread the love

चूरू। जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । लोकसभा प्रभारी धनपत चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की मजबूती के साथ पूरे राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। इस दौरान चौधरी ने कहा, आज हमारे सामने जो सियासी दल चुनाव लड़ रहे हैं, वो धनवान लोगों की पार्टी है। उनके (बीजेपी के) पास पैसे समेत ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है तो दूसरी ओर प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस पार्टी काबिज है। जबकि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं। जो हर समय जनता के लिए और पार्टी के लिए तैयार रहते हैं। इन्हीं कार्यकर्ताओं की दम पर आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है।

चूरू लोकसभा प्रभारी धनपत चौधरी ने आगे कहा कि , चार सितंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को सात गारंटियां दी थीं। अब हमनें उन सात गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है। 14 पेज की एसओपी में सात गारंटियों को राजस्थान के घर-घर तक पहुंचाने की डिटेल दी गई है। आगी कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी इन सात गारंटीयों को लेकर गांवों में जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे, उसे मॉनिटर भी किया जाएगा। इस कैंपेन का उद्देश्य सिर्फ आम आदमी पार्टी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के भोजराज, रमन इसरान, शंकरनारायण शर्मा, हरिओम, मोइनूलहक, चंद्रशेखर, शकर, सत्तार खान आदि पार्टी के पदाधिकारीयों ने आम आदमी पार्टी की रीति नीति पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert