राजपूत एकता मिशन को लेकर हुई बैठक, सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा

राजपूत एकता मिशन को लेकर हुई बैठक, सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा

Spread the love

सुजानगढ़।राजपूत एकता मिशन को लेकर सुजानगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास कुसुंबी हाउस में शुक्रवार को समाज की एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के राजपूत और रावणा राजपूतों ने एक मंच पर आकर समाज हित में सभी चुनौतियों का सामना करने को लेकर आह्वान किया। वक्ताओं ने समाज में शिक्षा पर जोर दौर देने, सामाजिक कुरीतियां को दूर करने का आह्वान भी किया।साथ ही सभी ने एकजुट होने की अपील करते हुए समाज मे एकजुटता की बात कही। आयोजन समिति के पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह उर्फ मिठू बना, गोपाल सिंह, राजू सिंह शेखावत, महावीर सिंह परावा, पार्षद जितेन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह शेखावत, श्रवण सिंह, बबलू सिंह ने सभा में आए वरिष्ठ समाज बंधुओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों हजारों लोगों ने भाग लिया और अपनी राय रखी। सभा की शुरुआत बैग सिंह दूंकर ने गणेश वन्दना और प्रार्थना से करवाई।

इसके बाद राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। सभा में रतन सिंह सांडवा, देवी सिंह भाटी, हिम्मत सिंह मालासी, दीवान सिंह भानीसरिया, एडवोकेट विजेंद्र सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़, महावीर सिंह पार्वतीसर, बजरंग सिंह गेडाप, गोविन्द सिंह कानूता, सरपंच सुरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह स्यानण, विक्रम सिंह सांडवा, उगम सिंह जोगलसर, मुकेश सिंह बोबासर, मदन सिंह शोभासर, सवाई सिंह भोजलाई, कुलदीप सिंह इयांरां, सहित समाज के अग्रणी लोगों ने विचार व्यक्त किए। संचालन निखिलेश कंवर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert