भाजपा में बगावत के सुर,भाजपा नेता बीएल भाटी की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

भाजपा में बगावत के सुर,भाजपा नेता बीएल भाटी की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

Spread the love

सुजानगढ़ से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

सुजानगढ। विधानसभा से संतोष मेघवाल को बीजेपी की टिकट मिलने के बाद भाजपा में अब बगावत के सुर उभरने लगे हैं। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बीएल भाटी ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। भाटी ने शाम अपने निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मैंने सरकारी नौकरी छोड़कर 6 साल पार्टी की सेवा की। मैं लगातार लोगों के बीच रहा।गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में मेरी भूमिका रही। सुजानगढ़, जयपुर या दिल्ली, सब जगह मैं पार्टी के कार्यक्रमों में अगुवा रहा। लेकिन जिस तरह से पार्टी ने कांग्रेस से आई संतोष मेघवाल को टिकट देकर मेरी उपेक्षा की है, मैं जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ूंगा। भाटी में कहा कि राजस्थान भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने से पहले ही संतोष मेघवाल का नाम प्रचारित किया गया था।

तभी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने जयपुर भाजपा मुख्यालय जाकर अपने इस्तीफे सौंपे थे। लेकिन नेतृत्व पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और नेतृत्व ने मनमानी करते हुए योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं देकर कांग्रेस से आई महिला को टिकट दे दिया। भाटी ने कहा मैं पढ़ा लिखा हूं। दिल्ली आईआईटी से मैंने एमटेक किया है। राज्य सरकार में बड़ा अधिकारी रहा हूं। मैं सुजानगढ़ को बेहतर सेवाएं दे सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert