महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी रामचंद्र एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में  डिलीवरी फंक्शन  का आयोजन

महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी रामचंद्र एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में डिलीवरी फंक्शन का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। सरदारशहर के चुरू रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी रामचंद्र एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पर डिलीवरी फंक्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी स्टेट हेड मुकुट बिहारी एवं मार्केटिंग जोनल हेड कुलदीप शर्मा इसके अलावा बीकानेर एरिया ऑफिस के एरिया मैनेजर अमित महिला मौजूद रहे । टेरिटरी मैनेजर अमन सेठ एवं डीलर मैनेजर कपिल कस्बा और मनोज गोदारा आदि द्वारा आए हुए अतिथियों का माला पहना कर और सांफा लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर लेने वाले किसानों को कंपनी के स्टेट हेड मुकुट बिहारी, मार्केटिंग जोनल हेड कुलदीप शर्मा, बीकानेर एरिया ऑफिस के एरिया मैनेजर अमित महिला, टेरिटरी मैनेजर अमन सेठ एवं डीलर मैनेजर कपिल कस्बा और मनोज गोदारा आदि द्वारा माला पहनकर मुंह मीठा करवाया गया । इस दौरान किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान कंपनी के स्टेटस मुकुट बिहारी ने कंपनी द्वारा कंज्यूमर स्कीम का भी ऐलान किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को मोटरसाइकिल एवं अन्य को निश्चित उपहार दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा नई सीरीज एक्सपी प्लस जिसमें 15 एचपी से 75 एचपी तक के ट्रैक्टर उपलब्ध है, जो की ईएल्एस इंजन के साथ है क्योंकि डीजल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए महिंद्रा कंपनी द्वारा इस ईएलएस इंजन से डीजल की खपत कम रहती है, जिससे किसान की आमदनी दुगनी हो जाती है और महिंद्रा ने अर्जुन नोवो जो की 50 एचपी और 57 एचपी 65 एचपी 75 एचपी फोर व्हील ड्राइव में उपलब्ध है जो की कमर्शियल काम और खेती में बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करते हैं। डीलर मैनेजर कपिल कस्बा और मनोज गोदारा ने बताया की महिंद्रा आज देश की सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री करने वाली कंपनी है। चूंकि ट्रैक्टर खेती का एक महत्वपूर्ण उपकरण है। बिना ट्रैक्टर के खेती के बहुत सारे काम मुश्किल हो जाते हैं। इसलिए हर किसान का सपना होता है कि उनके पास एक ट्रैक्टर हो। महिंद्रा हर किसान की पहली पसंद है, महिंद्रा ट्रैक्टर ना सिर्फ पावर और स्पेसिफिकेशन के मामले में अच्छे हैं, बल्कि अपनी अच्छी माइलेज क्षमता की वजह से किसानों का मुनाफा बढ़ाने में भी मददगार हैं। ये ट्रैक्टर छोटे और मध्यम किसानों के लिए बजट में हैं। कम कीमत की वजह से किसान इसे आसानी से खरीद पाएंगे। इस दौरान डीलर मैनेजर कपिल कस्बा और मनोज गोदारा आए हुए सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों में भी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert