सरदारशहर के भाजपा कांग्रेस के दो बागी नेताओं ने बुधवार को विशाल जनसभा कर कांग्रेस बीजेपी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। बिना किसी बड़े नेता के बिना किसी बड़े चेहरे के सरदारशहर के गांधी चौक में निर्दलीय उम्मीदवार राजकरण चौधरी और पूर्व विधायक अशोक पींचा के नेतृत्व में बड़ी जनसभा हुई जनसभा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। एक प्रकार से इस जनसभा को राजकरण चौधरी का सक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता हैं। इस सभा में सर्वप्रथम निर्दलीय प्रत्यासी राजकरण चौधरी के समर्थन में ताल मैदान से गांधी चौक तक पैदल रेली निकाली गई जो की आगे चल कर गांधी चौक विशाल जनसभा के रूप में तब्दील हो गई। सभा को निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक विधायक अशौक पींचा, दलित नेता पूर्व जिला परिषद मोहनलाल आर्य, शिवचंद साहू, सतनारायण सारण, श्रवण चिरणीया, सतपाल मेघवाल, बाले खाँ चायल, मान खां चायल, बलदेव सारण, अमरचंद मीणा, राकेश टाक, मदन तंवर सहित नेताओं ने संबोधित किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक पींचा ने कहा कि इस बार सरदारशहर की 36 कौम स्वाभियान की लड़ाई लड़ रही है। जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य ने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक ने खुले मंच से एक दलित समाज के प्रति बहुत घटिया भाषा का प्रयोग कर चुके है। इस बार यहां की जनता जबाब देगी। सर्वदलिय निर्दलीय प्रत्यासी राजकरण चौधरी ने कहा कि हमने पहले कांग्रेस पार्टी की टिगट मांगी थी लेकिन पार्टी ने नहीं दी तो विधानसभा की 36 कौम ने मुझे मिलकर निर्दलीय के रूप में प्रत्यासी माना है। इस दौरान राजकरण चौधरी कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टियों पर जमकर बरसे ओर ज्यादातर निशाने पर राजकरण चौधरी के कांग्रेस नेता अनिल शर्मा रहे। इस दौरान राजकरण चौधरी ने झोली फैलाकर वोट मांगे।
उसके बाद में पूर्व विधायक अशोक पिंचा व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य ने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगरपरिषद के नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, पूर्व पार्षद मान खान चायल, बाले खा चायल, सत्यनारायण मेघवाल, पार्षद मदन तंवर, अमरचंद मीणा, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, एडवोकेट शिवचंद साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन मोहरसिंह पोटलिया और बाबूलाल प्रजापत ने किया ।