विप्र फाउंडेशन सरदारशहर की पहल पर शहर की 21 सामाजिक संस्थाओं ने किया कंदोई बगीची में आचार्य बालकृष्ण  कौशिक का सम्मान

विप्र फाउंडेशन सरदारशहर की पहल पर शहर की 21 सामाजिक संस्थाओं ने किया कंदोई बगीची में आचार्य बालकृष्ण कौशिक का सम्मान

Spread the love

सरदारशहर विप्र फाउंडेशन ने पहल करते हुए शहर के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण कौशिक का रामल्ला के कार्यक्रम में अयोध्या जाने से पहले शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों ने कंदोई बगीची में सम्मान समारोह आयोजित किया।

जिसमें मंचसथ अतिथि सवाई छोटी मां चामुण्डा माता मन्दिर की संचालिका साध्वी राधा रानी बाईसा, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, समाजसेवी शिवरतन सर्राफ, विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया व शहर के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण कौशिक रहे।इस अवसर पर राधा रानी बाईसा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गाय ओर ब्राह्मण का सम्मान होता रहेगा तब तक सनातन धर्म व संस्कृति बची रहेगी।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा कि निसंदेह हम भाग्यशाली हैं, तभी हमें भगवान राम के कार्य करने का शौभाग्य मिला है,यह सम्मान आचार्य बालकृष्ण जी कौशिक का नही बल्कि पूरे शहर का सम्मान है , जिन्होंने सरदारशहर का नाम विश्व पटल पर रेखांकित किया है।इस अवसर पर समाजसेवी शिवरतन सर्राफ ने विप्र फाउंडेशन सरदारशहर द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम को अनुठी पहल बताया।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंडित कैलाश चौमाल द्वारा गणेश वन्दना की । तत्पश्चात ऋषिकुल ब्रह्म आश्रम के नन्हे मुन्ने बटुको ने सवृचिवाचन प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात बाबा गंगाराम सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष नारायण चन्द नाथोलिया, नगर अध्यक्ष अशोक पारीक, देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने सभी सम्मानित संगठनो के पदाधिकारियों की उपस्थिति व सहयोग करने पर संगठन की तरफ से आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री सुनील मिश्र ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण कौशिक ने सरदारशहर वासियों को किया गौरवान्ति किया है कि देश के पद्मश्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जन्म दिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिष्यों की ओर से यह अमृत महोत्सव 14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित किया जाएगा।

14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित एक दर्जन से ज्यादा राज्यपाल समेत देश की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। महोत्सव के तहत श्री रामकथा व श्री हनुमत महायज्ञ का भी आयोजन होगा। इसमें राजस्थान व चूरू जिले के लिए गौरव का विषय है कि इस महोत्सव में होने वाले श्री हनुमत महायज्ञ के मुख्य यज्ञआचार्य चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के धर्मशास्त्रआचार्य पंडित डॉ बालकृष्ण कौशिक होंगे। जिसके चलते जिले के लोगों में खुशी की लहर है। सरदारशहर में स्थित सप्त ऋषि वेद वेदांग ऋषि कुल ब्रह्मचर्य आश्रम से 41 बटुक भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चुने गए हैं। इनके द्वारा भी अलग-अलग कार्यक्रमों में वहां हिस्सा लिया जाएगा।

इसी क्रम में आज कंदोई बगीची में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में विप्र फाउंडेशन सरदारशहर, श्री गौ शाला समिति, मां चामुंडा माता मंदिर ट्रस्ट सवाई- छोटी गंगा राम सेवा समिति मां भटियाणी सेवा समिति अग्रवाल सेवा मंडल रघुनाथ मंदिर कमेटी अग्रसेन सेवा निधि अखिल भारतीय साहित्य परिषद भारतीय आदर्श विद्यापीठ शिक्षा समूह लायंस क्लब लोक रंजन परिषद गौड़ विप्र महासभा सरदारशहर नामदेव टाक क्षत्रिय समाज संस्था प्रजापति युवा विकास समिति कर्मभूमि सेवा संस्थान कंदोई परिवार पारीक मंडल ट्रस्ट लोकरंजन परिषद श्री राम माध्यमिक विद्यालय परिवार पारीक युथ क्लब श्याम मित्र मण्डल कागज संस्थान के अलावा ओर भी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आचार्य बालकृष्ण जी कौशिक का सम्मान किया।

सरदारशहर वासियों के लिए गर्व की बात, पढ़े पूरी खबर

इस अवसर पर समाजसेवी शिवरतन सराफ जिला परिषद सदस्य गिरधारी लाल पारीक, सरस्वती ग्रुप के ओमप्रकास सैनी,रामस्वरूप झिकनाडि़या, शोभाकानत स्वामी, एडवोकेट माणकचनद भाटी, शिक्षाविद गिरिश लाटा, मुरलीधर शर्मा, शम्भु पाण्डिया, राजकुमार कंदोई, पवन पोद्दार, बजरंग दिक्षित, महेन्द्र देरासरी, मदनलाल बबेरबाल, कमल पुजारी, श्याम लाल डणढ, गौरीशंकर शर्मा सरपंच, सुरेश वर्मा, अनिल गोयल, विनोद सिरसवा , प्रदीप दीक्षित, मांगीलाल नाथोलिया, गौरीशंकर कंदोई, पवन कंदोई, बाबुलाल सुथार, विनोद उडसरिया, नरेश कंदोई, विपिन गोयल, नवल हारित, ईश्वर स्वामी, राधाकृष्ण गील, मुखराम नाथोलिया, पंडित विमल शर्मा, संजय पारीक, प्रभु भोजक, कुंजबिहारी लढिया, सोनू कड़वाल , सुशील, शांतनु मिश्र, सिरसवा , महेन्द्र देरासरी, महेन्द्र निर्वाण,पुनम चन्द भाटी, महेन्द्र कम्मा, रविराज, पदम भाटी, सुनील निरानिया, महावीर किरोड़ीवाल एव अन्य सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आचार्य बालकृष्ण कौशिक को अभिनंदन पत्र और माला पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert