समुचित मॉनीटरिंग से अपेक्षित उपलब्धि अर्जित करें अधिकारी : सत्यानी

समुचित मॉनीटरिंग से अपेक्षित उपलब्धि अर्जित करें अधिकारी : सत्यानी

Spread the love

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। अधिकारियों को सघन मॉनीटरिंग के साथ सरकार द्वारा अपेक्षित उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए। जिला कलक्टर सत्यानी सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र के वीसी सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक में संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से विचार-विमर्श कर समीक्षा की और कहा कि मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा सोमवार की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें और यह देखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। शिविरों के दौरान योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए अधिकारी नियमित एवं प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा स्वयं शिविरों का अवलोकन कर प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा में प्री और फॉलोअप गतिविधियां सुनिश्चित करें और यात्रा का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के अनुभव साझा हों ताकि अन्य लोग भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित और जागरुक हों। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथा अधिकतम लोगों तक योजनाओं की पहुंच हो। हमें स्वयं रूचि लेते हुए शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना है। सत्यानी ने कहा कि योजनाओं की व्यापक क्रियान्विति के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करें। सहयोगी कर्मचारियों का सहयोग लेते हुए कार्यकुशलता बढ़ाएं व अपेक्षित प्रगति अर्जित जाए। इस अवसर पर सीईओ पीआर मीणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, एपीआरओ मनीष कुमार, नगर परिषद के भारत भूषण पूनिया, एलडीएम अमर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनकड़, सहायक विकास अधिकारी प्रेम सिंह चौहान, सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल गुरु, निजी सहायक दीपक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीसी के जरिए प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने चूरू जिले में विभिन्न बिंदुओं में की जा रही क्रियान्विति से अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert