अपनी पसंद का कैरियर चुनें और मन लगाकर करें प्रयास:  कुमार अजय

अपनी पसंद का कैरियर चुनें और मन लगाकर करें प्रयास: कुमार अजय

Spread the love

चूरू। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कैरियर डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गांव घांघू के शहीद सैनिक हवलदार लखूसिंह राजकीय बालिका उमावि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक डाॅ. प्रभुदयाल बरवड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि बालिकाएं अपनी रूचि और क्षमताओं के अनुरूप अपनी पसंद का कैरियर चुनें और उसके लिए दिन-रात एक कर कठोर परिश्रम करें ताकि न केवल वे स्वयं आत्मनिर्भर बनें अपितु समाज व देश के निर्माण में बेहतर योगदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पुरुषों की बजाय महिलाओं के लिए जीवन में दोहरी चुनौती रहती है लेकिन प्रकृति ने उन्हें इतनी क्षमताएं दी हैं कि वे सभी चुनौतियों से पार पा सकती हैं। उन्होंने विभिन्न महापुरुषों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि पक्का संकल्प धारण कर कोई व्यक्ति मेहनत करे तो उसे कोई भी बाधा रोक नहीं सकती है।

संसाधनों की कमी और वातावरण का अभाव भी एक हद तक ही आपको रोक सकता है। यदि आप अपनी क्षमताओं से संभावनाएं अर्जित कर लेते हैं तो सहयोग की कमी नहीं रहती है।अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त उप निदेशक डाॅ प्रभुदयाल ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में सर्वाइव करने के लिए बच्चों को अंग्रेजी और समसामयिक मसलों पर विशेष ध्यान देेना चाहिए। आवश्यक तौर पर प्रतिदिन अखबार पढ़ने चाहिए और मोबाइल के एडिक्शन से बचने की कोशिश करनी चाहिए।बैंक पीओ जसनप्रीत सिंह ने बैंकिंग सेक्टर में कैरियर संभावनाओं पर चर्चा की और कहा कि बच्चों को अपने मन में कोई सपना पालना चाहिए और उसके अनुरूप प्रयास करने चाहिए। शिक्षक बाबूलाल ने सैन्य क्षेत्र में जाने के लिए बालिकाओं का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संजय दर्जी, सत्यनारायण, रणजीत सिंह मीना, प्रकाश चंद्र शर्मा, विजय लक्ष्मी, मुस्ताक अहमद, हनुमान प्रसाद, अमित कुमार कुल्हरि, श्रीचंद, रामधन ने भी विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं का मार्गदर्शन किया।इससे पूर्व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन चिमनलाल शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert