निष्काम सेवाभावी व्यक्तित्व समाज के होते हैं आधार न्यागलीसेवा भावना समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

निष्काम सेवाभावी व्यक्तित्व समाज के होते हैं आधार न्यागलीसेवा भावना समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

सादुलपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट

सादुलपुर। श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी और राष्ट्रीय सामान प्राप्त बैंगलोर प्रवासी जाने-माने समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी के 83 जन्म दिवस को सेवा भावना दिवस के रूप में मनाया गया। राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह पूनिया तथा तोला महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 83 जरूरतमंद परिवारों को एक एक हजार रुपए की राशि को सामग्री के कीट के साथ पाच पाच सो रुपए नगद राशि तथा मिठाई वितरण की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनोज न्यागली ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण की तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निष्काम सेवाभावी व्यक्तित्व समाज के आधार होते हैं ऐसे लोग समाज के कमजोर वर्ग के लिए बहुत बड़ा सहारा होते हैं कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सादुलपुर क्षेत्र में अनेक श्रेष्ठ हुए हैं जो समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं ।उनमें से मुरारी लाल सरावगी का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि सरावगी एक कर्म योगी है जिन्होंने अपना पूरा जीवन ही परोपकार के लिए समर्पित कर रखा है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मंगतू राम मोहता ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र में ट्रस्ट की ओर से चार लाख रुपए की लागत से दी गई सीबीसी मशीन का मामला उठाया तो मोके पर ही विधायक ने वर्षों से बंद बड़ी मशीन को पुन चालू करवाने का आश्वासन दिया ।ट्रस्ट प्रतिनिधि श्याम जैन ने सरावगी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा ट्रस्ट की ओर से संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। जैन ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा अभावग्रस्त परिवार को अन्नदान योजना से लाभान्वित करने के साथ साथ गौ सेवा, गरीब कन्याओं की शादी और बालिका शिक्षा के लिए लाखो रुपए प्रतिमाह खर्च किए जाते हैं। कार्यक्रम में चूरू जिला अरबन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राहुल पारीक उपाध्यक्ष रामकिशन बैरासरिया मदन मोहन आचार्य, तेरापंथ महिला मंडल की सरोज जैन सहित देवेश मुसरफ़, हैदराबाद प्रवासी दंपति दिशा ओर आशीष जैन, ऋषिका जैन गौ सेवक गणेश दाधीच, सुरेश शर्मा मोनू आदि ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई गौरतलब है कि सरावगी की ओर से सादुलपुर की तीन प्रमुख गौशाला में हजारों गो वंश को मीठा दलिया खिलाया गया एवं 10 गौशाला में गायों के लिए चार और खल भिजवाई गई साथ ही आश्रमों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन भी करवाया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert