सुजानगढ़ के लायंस क्लब के सदस्यों का चार्टर प्रस्तुति एवं शपथ ग्रहण,पद स्थापना समारोह माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल ओपी गगड ने उपस्थित चूरू जिले के आये हुए सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब की पूरे विश्व मे 217 शाखाएं हैं, और यह विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ है,जो कि पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है।उन्होंने उपस्थित सदस्यों को कहा कि अपने व्यवहार में नम्रता बनाये व जो भी टीम लीडर है उसकी बात सुने व अच्छाईयों को जीवन मे ग्रहण करें, गगड ने कहा कि अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करें, यही जिंदगी की पूंजी है।इस दौरान सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई व बेज प्रदान किये गए।
गौरतलब है कि सुजानगढ़ में लायंस क्लब का गठन छह महीने पहले हुआ था ,,,उसके बाद से लगातार लायंस क्लब के सदस्य अध्यक्ष कमल तापडिया के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रकल्पों के माध्यम से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं।