सादुलपुर स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से अपराध मुक्त ग्राम अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। मोहता उत्सव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में अपराध मुक्त सादुलपुर ओर तारानगर के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। पुलिस प्रशासन ने जिले में सबसे पहले एक अनोखा नवाचार कर अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की पहल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सादुलपुर और तारानगर सर्किल के छह पुलिस थानों में टीम का गठन कर गावो का चयन किया गया जिसमें सादुलपुर के कुल 80 गांव में से 13 गांव, सिधमुख के 45 गांव में से 10 गांव, तथा हमीरवास के 97 गांव में से 17 गांव एवं तारानगर के 73 गांव में से 25 गांव एवं साहवा के 36 गांव में से तीन गांवों एवं भालेरी के 50 गांव से 9 गांव अपराध मुक्त घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त गांव के जनप्रतिनिधियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का संदेश दिया गया है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पुलिस प्रशासन के साथ साइबर अपराध की एक चुनौती है। तथा ऐसे अपराध की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का प्रयास है। कि जनता और पुलिस की बीच की दूरियां खत्म हो ताकि अपराधों को मिलजुल कर भाईचारे की भावना के साथ खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अंग्रेजों के कानून में परिवर्तन करने का काम कर रही है तथा आगामी पांच वर्षों में भारतीय न्याय अधिनियम पूरी तरह से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के पालन की जागरूकता भी जरूरी है उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी घटना से 100 गुना ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है जिस पर चिंतन कर कानून की पालना करें। ताकि अपराधों पर नियंत्रण हो सके। इस अवसर पर सरपंच मानसिंह रेबारी ने पुलिस प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत द्वारा भी अपराध मुक्त गांव के मुखिया और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करने का निर्णय लेने ताकि लोगों को जागरूकता का संदेश मिले.इस अवसर पर तारानगर डीएसपी जय प्रकाश, स्थानीय थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ढील, सिधमुख थाना जयकुमार भादू तथा हमीरवास थाना अधिकारी राजेश बुडानिया,साहवा से ए एस आई सुमेर सिह उपस्थित थे।