प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। देश भर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष में सरदारशहर के आदर्श महाविद्यालय में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई उसके बाद सभी विद्यार्थियों व प्रवक्तागणों ने राम चौपाई व हनुमान चालीसा पढ़ा ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संपत बोहरा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र से जुड़ी बातें विद्यार्थियों से साझा किए। उन्होंने बताया भगवान राम समस्त सुखों का त्याग कर न्याय और सत्य के मार्ग पर चले,इन्हीं गुणो के कारण वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए ।श्रीमान केसरी चंद्र जोशी और श्रीमान नारायण जी ने 22 जनवरी के दिन सभी विद्यार्थियों को घर पर दीवाली मनाने,घर की सफाई करने,घर की सजावट करने, तथा प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने से बड़ो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रतियोगिता में विकास पारीक प्रथम, लीलाधर दितीय व उर्मिला पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान सभी प्रवक्ता गण श्रीमान बच्चन सिंह राठौड़ ,श्रीमती गायत्री पारीक ,उमेश शर्मा ,प्रिया पारीक ,सुमन चौहान , संपत चौधरी ,ज्योति पारीक, हेमलता शर्मा , सुरेन्द्र कड़वासरा ,संतोष डूडी, रियाज खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert