सुजानगढ़।कृषि उपज मंडी के पीछे नवनिर्मित गणेश मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान बुधवार को भगवान श्री गणेश एवं शिव परिवार की मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर सालासर रोड़, कृषि उपज मंडी, केन्द्रीय बस स्टैण्ड होते आयोजन स्थल पंहूच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में शिव परिवार एवं भगवान श्री गणेश की झांकिया सजाई गई। मौहल्ले में अनेक स्थानों पर महिलाओं द्वारा भगवान श्री गणेश एवं शिव परिवार का पूजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के समापन के पश्चात मंदिर में मूर्तियों की आरती की गई। उसके बाद उनका शैयाधिवास किया गया। आयोजन समिति के संयोजक विद्याधर पारीक ने बताया कि शुक्रवार को महामंडलेश्वर सालासर, महंत कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। शाम को सुन्दरकांड पाठ होगा। इससे पहले बुधवार सुबह पं. पूनमचंद सारस्वत के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान डॉ. प्रकाश काछवाल एवं यजमान प्रेम प्रकाश तूनवाल, भरत भूषण तूनवाल, एड. भंवरलाल शर्मा, पूर्व सरपंच सवाईसिंह राठौड़, मांगीलाल प्रजापत, तेजपाल पारीक, इंद्रचंद भोभरिया, जीवणराम भंवरिया लोढ़सर ने सपत्निक हवन में आहूतियां दी। पारीक ने बताया कि भामाशाह मदन मोहन काछवाल ने मंदिर के लिए अपनी बेशकीमती भूमि का दान किया था। आयोजन को सफल बनाने के लिए मनीष तूनवाल, पवन सोनी, मदन मोहन काछवाल, पं. माणकचंद दाधीच, राम तूनवाल, रविन्द्रसिंह, नरेन्द्रसिंह, ठाकुर कल्याणसिंह, जयपाल पांडर, नानूराम प्रजापत डीलर, कालूराम नवहाल, कमल कुमार पारीक सालासर, विकास ढ़ाका सालासर, चिरंजीलाल बागड़ा, मनसुख स्वामी, मुन्नादास स्वामी, हीरालाल प्रजापत, परसादास स्वामी, मदनसिंह राठौड़, मुकेेश बागड़ी, जगदीश प्रसाद नाई सहित अनेक श्रद्धालुगण जुटे हुए हैं।