सरदारशहर। आज एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी आलोक सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को भी बालकों के समान अवसर प्रदान करना हर समाज की जिम्मेदारी है। आज बालिकाएं जीवन के हर क्षेत्र में बुलंदियों को छू रही है, ऐसे में उनको अवसर उपलब्ध करवाना देश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई। अध्यापिका अंजली पालीवाल, अंकिता धांधल और स्नेहा भाटी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम के पश्चात बालिकाओं के लिए एक कबड्डी मैच का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा पारीक, टीना शर्मा, अनुराधा शर्मा, दिव्या सोनी, अनिल कुमार आदि ने बालिका दिवस के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बालिका शिक्षा पर बल दिया।