मैत्री मैच का आयोजन

मैत्री मैच का आयोजन

Spread the love

बीसलपुर। होटल बीसलपुर डेजर्ट एंड रिसोर्ट थड़ोली में उपखंड प्रशासन टीम व पीएचइडी bjwsp सूरजपुरा टीम के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और PHED मंत्री की धर्मपत्नी व निदेशक ब्लिस स्कूल टोडारायसिंह राधा देवी चौधरी उपस्थित हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मैच का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया और दोनों टीमों को जीत के लिए शुभकामना दी।

इस दौरान होटल के निदेशक राम बाबू सैनी व सरपंच ग्राम पंचायत थडोली, दुर्गा शंकर बारेठ, बार एसोसिएशन टोडारायसिंह अध्यक्ष रवी सोगानी, सीआर प्रतिनिधि पोखर लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे। उपखंड प्रशासन टीम टोडारायसिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 77 रन का बनाए जिसे बीसलपुर BJWSP टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम पीएचइडी BJWSP सूरजपुरा के कप्तान संदीप शेखावत एवम उपकप्तान सूरज शर्मा एवम उपविजेता टीम उपखंड प्रशासन के कप्तान राजाराम धाकड़ व उपकप्तान वीर बहादुर सिंह राठौड़ द्वारा सौहार्द पूर्ण माहोल मैं हुए इस मैच पर अपना वक्तव्य रखा एवम कार्यक्रम का समापन किया।

इस दौरान मैन ऑफ द मैच के रूप में नरेन्द्र चौधरी घोषित किए।मैच के दौरान प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दंगल मूवी फेम बापू सेहत के लिए हानिकारक सरताज खान जैसलमेर और फिल्म डायरेक्टर मन्नू सैनी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert