सरदारशहर. व्यापार एवं उघोग संघ के अध्यक्ष शिवरत्न सर्राफ के नैतृत्व में व्यापार मंडल के सदस्यों ने गांधी चौक पर चल रहे धरने को लेकर जनहित में धरने को समाप्त करवाएं जाने की मांग करते हुए एसडीएम हरिसिंह शेखावत को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। व्यापार एवं उद्योग संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सरदारशहर के अधिवक्ता द्वारा सरदारशहर तहसील कार्यालय के आगे दिए जा रहे धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन तथा नायब तहसीलदार रमेशचंद्र शर्मा व कार्मिक संदीप कुमार शर्मा के द्वारा अधिवक्ता पर 10 लाख रुपयों की मांग बाबत कर्मचारियों का पत्र प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ सरदारशहर व्यापार एवं उद्योग संघ की बैठक में सम्पूर्ण प्रकरण पर विचार विमर्श किया व यह सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार की ज़ीरो टोलरेट नीति के समर्थन में व लोक हित में सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन करते हैं। इस सम्पूर्ण प्रकरण पर किसी वरिष्ठ योग्य अधिकारी से दोनों पक्षों की शिकायतों की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करवाएं, धरना प्रदर्शन को जनहित में समाप्त करवाएं ताकि शहर में सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे और जनता के कार्यों में भी बाधा उपस्थित न हो उन्होने यह भी लिखा कि जनहित में राजकार्य के सदैव साथ रहे है और आगे भी रहेगे। इस मौके पर मंत्री अशोक हरचन्दानी,दीपचंद दुगड़,असलम बारदाना आदि उपस्थित रहे।
Navigate Here
- Home
- सरदारशहर व्यापार एवं उद्योग संघ ने सौपा ज्ञापन लिखा लोक हित में सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन करते,