सरदारशहर । एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके त्याग व बलिदान को स्मरण करते हुए करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कविता शर्मा ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। प्राचार्य डॉ शर्मा ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं, बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है। उन्हीं की प्रेरणा से नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है।
हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान पर प्रोफेसर सोहनलाल, शेर सिंह, भवानी शंकर, सुनीता मीणा, लालचंद मीणा, राजकुमार जाखल, शुभम बंसल, डॉ प्रभाकर दीक्षित, निरंजन पारीक, गजेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र कुमार चौधरी, श्री कृष्ण सैनी, लीलाधर, ममता रेगर, शिव कुमार, विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।