सरदारशहर पुलिस थाने के एएसआई रामनिवास मीणा, कांस्टेबल शिवकुमार, अनिल कुमार और संतोष ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर में भरकर बूचड़खाने ले जाए जा रहे 16 ऊंटो को मुक्त करवाकर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एएसआई रामनिवास मीणा ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को गस्त के दौरान सूचना मिली कि लूणकरणसर की तरफ से सरदारशहर की तरफ एक बंद कंटेनर आ रहा है जिसमें ऊंट भरे हुए हैं। जो वध करने के लिए बूचड़खाने ले जा रहे हैं। घडसीसर बस स्टैंड पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की तो लूणकरणसर की तरफ से एक हरियाणा नंबर का बंद कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको इशारा कर रुकवाया गया और कंटेनर की तलाशी ली गई तो कंटेनर में 16 ऊंट ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे, ऊंटो के पैर और मुंह राशियों से बंधे हुए थे और सभी ऊंट दर्द से कराह रहे थे।
कंटेनर में तीन जने सवार थे सभी को ऊंटो को भरकर ले जाने के लाइसेंस और परमिट के बारे में पूछा तो उनके पास कोई परमिट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वह इन ऊंटो को खरीद कर निर्यात करते हैं और यूपी व हरियाणा में वध करने के लिए बूच़डखानों में ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सभी ऊंटो को घडसीसर गांव की गौशाला में छुड़वाया गया और कंटेनर को जप्त कर हरियाणा निवासी अबरार पुत्र लियाकत उम्र 29 साल, सलीम पुत्र नूरमोहम्मद उम्र 40 साल और बीकानेर जिले के लूणकरणसर निवासी अकरम पुत्र रफीक उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसबीडी कॉलेज से जुड़े छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी