सरदारशहर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सवाई रेलवे फाटक के पास हरियाणा के हिस्ट्रीसीटर को अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने रविवार शाम को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्रसिंह को गस्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि सवाई बड़ी की ओर से सरदारशहर की ओर एक हरियाणा नंबर की कार आ रही है उसके चालक के पास अवैध देशी कट्टा हो सकता है, सूचना पर सवाई रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो सवाई बड़ी की ओर से आई एक हरियाणा नंबर की कार को इशारा कर रुकवाया और चालक को नाम पता पूछा तो वह हिचकिचाने लगा, कार की तलाशी ली तो उसमें 315 बोर अवैध देशी कट्टा मिला। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा के हिसार निवासी अनिल पुत्र राजाराम ब्राह्मण उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर अवैध देशी कट्टा और कार को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल हरियाणा का हिस्ट्रीसीटर है। आरोपी पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार फिरौती के कुल 15 मामले दर्ज है। आरोपी पूर्व में नोखा जेल से फरार भी हो चुका है। आरोपी अनिल अव्वल दर्जे का बदमाश है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आरोपी अनिल सरदारशहर में किस उद्देश्य से आया था और क्या अपराध करने की फिराक में था। कार्रवाई में थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार और लीलाधर की विशेष भूमिका रही।