सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव उदासर बीदावतान की श्री गोपाल कृष्ण गोशाला में होने वाली सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव को सफल बनाने के लिए उदासर धाम के मंहत दयानाथजी महाराज के सानिध्य में श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ रविवार श्रीमद् भागवत कथा के पोस्ट का इमोशन किया गया। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग टीमे गठित की गई। श्रीअमृतनाथ आश्रम के महंत दयानाथजी महाराज ने बताया कि गोशाला में 11 फरवरी से 17 फरवरी तक सात दिवसीय भागवत-कथा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कथा वाचक फतेहपुर के संत दिनेशगिरी महाराज की मधुर वाणी से दोपहर 12.15 बजे से 3.15 बजे तक भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। वहीं 11 फरवरी को सुबह 9.15 बजे ठाकुर जी मंदिर से गांव के बीच से होते हुए विशाल कलश व शोभायात्रा कथा स्थल तक बड़ी धूम-धाम से निकाली जायेगी। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम में भजन सम्राट प्रकाशदास महाराज के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। आश्रम के महंत श्री दयनाथ जी महाराज ने बताया कि इस गौशाला समिति की 2005 में स्थापना की गई थी इसके उपलक्ष्य में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहित कई राज्यों से संतों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन समिति के सदस्य संजय भंवरिया ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है जो जिले भर में पोस्ट के माध्यम से प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं बड़ा पंडाल लगाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग बैठ सकेंगे।कथा वाचन के लिए एक बड़ा टेंट लगाया जायेगा। इस मौके पर डालचंद स्वामी,संजय भंवरिया,सोहनलाल सहू,राकेश देहडु, रामकरण मातवा, कालूराम स्वामी,जयपाल सहू,ताराचंद सारण रेवतमल साहू, जगदीश स्वामी,सुभाष सारण,भारत सिंह राठौड़,लालसिंह राठौड़, नोरंग जागिड़,सोहनलाल भंवरिया,प्रताप सारण, बनवारीलाल सारण आदि ने पोस्टरो का विमोचन किया।