सरदारशहर. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान के तहत गांव हरदेसर में स्थित राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया,सीबीईओ अशोक पारीक,एपीसी रामनिवास पूनिया,बालिका शिक्षा प्रभारी अर्जुनसिंह,एसीबीईओ बाबूलाल शास्त्री,नोडल प्रधानाचार्य सुमन सेवदा,हाजी आमीन खां खत्री,सतवीर पुनिया व विघालय की प्रधानाध्यापिका जरीना बानो द्वारा फीता काटकर किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका जरीना बानो ने बताया कि कि मेले में ब्लॉक के 8 सरकारी विद्यालयों से आए 450 बच्चों ने इस मेले में भाग लिया और 42 ज्ञान वर्दक स्टोले लगाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीपीसी गहनोलिया ने कहा कि सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाएं चलाई हुई है। जिसके तहत ही ऐसे मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों का बौद्धिक परीक्षण होता है। इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों से कहा कि यदि बालिका को शिक्षित करोगे तो बालिका दो घरों को शिक्षित करेगी। इस दौरान शिक्षा,खेल सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाली 33 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व मेले में आए 450 स्कूली बच्चों ने मेले में लगी विभिन्न स्टालों पर अपना बौद्धिक परीक्षण कराकर अंक प्राप्त किए। मेले में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। जिनमें बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का संदेश देने वाले कार्यक्रम मुख्य रहे। बच्चों के बौद्धिक परीक्षण के लिए भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, रोचक खेल तथा प्रदर्शनी जोन के तहत स्टालें लगाई। खास बात मेले में सभी बच्चों को उपहार दिया गया। इस मौके पर संतोष कुमारी,अनशुम दीक्षित,पूजा शर्मा, रिया,मंजू बाला, प्रियका,सुनिता,शिला कवंर,कविता,मोहम्मद अली,मूलसिंह,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रर्म का संचालन गुलफाम बानो,कैलाश चारण ने किया।
Navigate Here
- Home
- शैक्षिक किशोरी बाल मेला आयोजित, 8 स्कूलों के 450 बच्चों ने लिया भाग, कई प्रतिभाओं को किया सम्मानित