कृषि उपज मंडी में मुंगफली खरीद केंद्र पर बारदाने का साइज बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

कृषि उपज मंडी में मुंगफली खरीद केंद्र पर बारदाने का साइज बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

सरदारशहर क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा समर्थन मूल्य पर चल रही मूंगफली की खरीद एक बार छोटी साईज का बारदाना आने के कारण फिर रूक गई है जिसके कारण किसानों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए खरीद केंद्र पर बड़ी साईज का बारदारन उपलब्ध करवाने की मांग की। वहीं पर समिति के मुख्य व्यवस्थापक प्रमोद शर्मा ने बताया कि समिति मूंगफली की तुलाई सरकार के मापदंडो के अनुसार जो माल गुणवता में सही होगा वो ही तुला जायेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में 1 बोरी में 36 किलो मूंगफली आना अनिवार्य है।जिनका वजन पूरा नहीं होता है, उनका तुलाई नहीं होगी। इस दौरान किसानों ने समिति के चेयरमैन लालचंद छींरग के नैतृत्व में किसानों ने बारदाने की साईज बड़ी करने की मांग की करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री व चूरू सांसद राहूल कस्वा के नाम ज्ञापन भेजा। समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग ने बताया कि इस बार गत वर्ष से छोटा बारदाना आया है जिसके कारण एक बोरी में 29 से 30 किलो ही वजन की आता है, जबकि सरकार के द्वारा 36 किलो वजन लेने का नियम है। जिसके कारण वर्तमान में पिछले चार-पांच दिनों से खरीद केंद्र बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण किसानों को प्ररेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि तुलाई का समय 1 मार्च तक ही दिया गया है। जबकि वर्तमान में 1400 से अधिक किसानों की मूंगफली अभी तक तुलाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण मजबूर होकर किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। समिति के मुख्य व्यवस्थापक शर्मा ने बताया कि जो किसानों की मुख्य बारदाने की समस्या है वो हमारे उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके है। आगे से जैसा ही आंदेश आयेगा वैसा माला तोल दिया जायेगा। इस मौके पर फुसाराम पोटलिया, रामेश्वरलाल मेघवाल, रतनलाल, हरिराम, ख्यालीराम, सीताराम, गंगाराम, शिवभगवान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert