घर में लग रही अपने आप रहस्यमई तरीके से आग, एक महीने में 3 मौत भी,

घर में लग रही अपने आप रहस्यमई तरीके से आग, एक महीने में 3 मौत भी,

Spread the love

चूरू । जिले की सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना क्षेत्र के भेंसली गांव में स्थित एक घर में महीनेभर में एक के बाद एक तीन मौतें हो चुकी हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से लगातार रहस्यमय तरीके से आग लग रही है। इन घटनाओं को लेकर परिवार जहां सदमे में है वहीं गांव के लोग भी दहशत में हैं। एक के बाद एक हो रही मौतों और आग से यह परिवार खौफजदा है। पुलिस भी आग लगने की घटना का मौका मुआयना करने आई थी लेकिन वह भी कुछ पता नहीं लगा पाई। अब हालात यह हो चुके हैं ग्रामीणों को यहां पेहरा देना पड़ रहा है। भेंसली के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के भूप सिंह के घर में पिछले महीने की 1 तारीख को दादी की मौत हुई थी, उसके 13 दिन बीतने के साथ ही उनके छोटे लड़के की मौत हो गई, फिर 13 दिन बाद 28 फरवरी को बड़े लड़के की भी मौत हो गई, सभी को एक बार उल्टी हुई और जान चली गई, अब पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से घर में कहीं भी अभी भी आग लग जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि भूप सिंह के घर में बेडरूम, रसोई, कमरों, पशुओं के चारे, नोहरे, संदूक और कपड़ों में भी आग लग रही है. रात को भी अचानक आग लग जाने से गांव के दर्जनों लोग पहरे पर रहते हैं, लेकिन फिर भी आग लग जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि भूप सिंह की 82 वर्षीय दादी कस्तूरी देवी की मौत 1 फरवरी को हुई थीl उसके बाद 13 दिन बाद उसके 4 वर्षीय बेटे गर्वित की मौत हो गई। उसके 13 दिन बाद 28 फरवरी को उसके दूसरे बेटे 7 वर्षीय अनुराग की भी मौत हो गई. उसके दोनों बेटे अकाल मौत का शिकार हो गए। ओमप्रकाश ने बताया कि इन वजह से भूप सिंह के परिवार की ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की भी रातों की नींद हराम हो चुकी है. घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटनाएं चौंकाने वाली है. आग लग जाने के बाद भी दिन-रात जलती रहती है. उसे बुझाने के बाद भी वह फिर से भड़कने लगती है।

गांव के 60 वर्षीय होशियार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 2 ट्रेक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन मौके पर लगाई गई है ताकि आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। लेकिन इस रहस्यमयी आग लगने का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विज्ञान विषय के व्याख्याता राजकुमार बताते हैं कि आग एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें ईंधन और ऑक्सीकरण एजेंट प्रतिक्रिया करते हैं. कई ऐसे केमिकल है जो हवा के संपर्क में आने से आग पकड़ लेते हैं। फास्फोरस भी उनमें से एक ऐसा पदार्थ है. लेकिन वहां आग क्यों लग रही है कुछ कह नहीं सकते।

तांत्रिक बनकर आए पुलिस ने तीन फर्जी तांत्रिकों को किया गिरफ्तार

सादुलपुर हमीरवास थाना अंतर्गत गांव भेसली में लग रही रहस्य मयी आग को बुझाने के नाम पर तांत्रिक बनकर आए तीन पाखंडियों को पुलिस ने धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर एक कार को भी जप्त करने की कार्रवाई की है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि गांव भेसली की रोही में स्थित एक खेत में भूपसिह के मकान पर कुछ लोग जादू टोना कर रहे हैं जो पाखंडी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग इकट्ठा हो रहे हैं मौका पर मौजुद लोगो से पूछताछ की गई तो बताया कि भूप सिंह जाति जाट निवासी भैंसली के घर में पिछले कई दिनों से रहस्यमई तरीके से आग लग रही है यह कभी कपड़ों में कभी भूसे में कभी चूल्हे में लग जाती है। किसी को कुछ नहीं समझ आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से अनेक तांत्रिक आए लेकिन असफल रहे। तथा कल रात को जब हिसार से तीन अनजान तांत्रिक आए जिनमें एक ने अपना नाम वीरेंद्र बताया जो हिसार में सेक्टर 17 का निवासी है और स्वयं को तर्कशील समाज का सदस्य बताता है उसने भूप सिंह के घर आकर यह दावा किया कि वह इस समस्या का निराकरण कर देगा। तब भूप सिंह और उसके परिवार वालों और गांव वालों ने वीरेंद्र और उसके साथ आए दोनों सदस्यों की बात को स्वीकार कर लिया और अपनी समस्या का निराकरण करने हेतु उन्हें अपने घर में तंत्र-मंत्र करने की आज्ञा दी। उक्त लोग रात को करीब 03 बजे तक तंत्र मंत्र करते रहे। लेकिन उसके बाद फिर भी वह रहस्यमय आग अभी भी लग रही थी ।तब पता चला की तीनो लोग पांखडी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सुमित पुत्र सुभाष जाति जाट उम्र 27 साल निवासी डावला पी.एस. नगुरु जिला जींद हरियाणा, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतवीर पुत्र फ़तेह सिंह जाति जाट उम्र 71 साल निवासी 59 डी.सी. कोलोनी हिसार हरियाणा बताया। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert