सरदारशहर पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 12 मार्च को हुई मारपीट व लूट मामले में सरदारशहर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर वार्ड 21 निवासी 25 वर्षीय मोहित सोनी उर्फ मोनू पुत्र रामलाल सोनी और वार्ड 16 निवासी 25 वर्षीय रणधीर पुत्र मदनलाल जाट को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि 13 मार्च को आनंदसिंह पुत्र कृष्णसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था कि बीकानेर रोड स्थित गुंजन रेस्टोरेंट को मेने किराए पर ले रखा है। 12 मार्च की रात्रि को मैं व रेस्टोरेंट में काम करने वाला दीपक शर्मा अपने रेस्टोरेंट को बंद करके अंदर बैठे थे। इस दौरान रणधीर जाट और मोहित सोनी रेस्टोरेंट की दीवार फांदकर अंदर आए और मुझे गंदी-गंदी गालियां निकालते हुए मेरे साथ थाप मुक्कों व लोहे के पंच से मारपीट की। रणधीर के पास एक पिस्तौल थी। उक्त दोनों ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट की और कान की एक जोड़ी सोने की बाली व गले की एक सोने की चेन व मेरी जेब से 10 हजार रुपये नगदी लूटकर ले गए, तथा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और दोनों पर पहले से 7-7 मुकदमे दर्ज है और मोहित सोनी सरदारशहर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कार्रवाई में एएसआई हिम्मत सिंह की विशेष भूमिका रही।
Navigate Here
- Home
- मारपीट व लूट मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को रोडवेज बस स्टैंड के पास से किया गिरफ्तार