सरदारशहर पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नेटवर्क टावर से बीटीएस चोरी का प्रयास करने वाले तीन चोरों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वार्ड 18 निवासी 23 वर्षीय राहुल, झालरिया का कुआं वार्ड 12 निवासी 24 वर्षीय सुभाष और वार्ड 7 निवासी 23 वर्षीय दीपक उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई रामनिवास मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खेमसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत ने 12 मार्च को मामला दर्ज करवाया था कि मैं आरएस सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं। 12 मार्च को जयपुर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास टावर में चोरी हो गई है। मैं मौके पर पहुंचा तो टावर का ट्रेकिशीयन प्रदीपसिंह मौके पर मौजूद मिला, जिसने मुझे लिखित में दिया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित टावर पर पहुंचा तो मुझे सुभाष शर्मा व उसके साथ दो अन्य लोग मिले।
सुभाष व उसके दो साथी टावर में लगे बीटीएस के नट चोरी करने के नियत से खोल रहे थे। मैंने उससे पूछा की चोरी क्यों कर रहे हो तो सुभाष व उसके दोनों साथी वहां से भाग गए। जिस पर मैंने मौका देखा तो ट्रेकिशीयन द्वारा लिखित में दी गई शिकायत सही पाई गई। सुभाष व उसके साथियों द्वारा सरदारशहर व अन्य जगहों पर भी काफी चोरियां करना मालूम हुआ है। पुलिस ने 12 मार्च को मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।