सरदारशहर। सीसीआई जिला इकाई के द्वारा आज शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। सीसीआई जिला अध्यक्ष भरत गौड़ बताया कि, आज की थीम “उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, जिससे चीजें अधिक सुविधाजनक हो गई हैं। हालांकि, उपभोक्ता का विश्वास सुनिश्चित करने और संभावित समस्याओं से बचने के लिए एआई का जिम्मेदारी से उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
भारत जैसे देश में इस विषय में उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता पैदा करना अत्यधिक महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य है। सीसीआई इसके लिए सतत प्रयासरत है और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता शिक्षाविद पुष्पा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,”प्रत्येक 15 मार्च को उपभोक्ता आंदोलन और विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है,जो सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान किए जाने और उनकी रक्षा की वकालत करता है।”कार्यक्रम में संस्था निदेशक दिव्या गौड़, स्काउट प्रभारी प्रेम प्रकाश नाई, ओमप्रकाश सुथार, संदीप दर्जी, सुनील भोजक सहित विद्यालय के विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आनंद मीणा ने किया।