सरदारशहर । हर्ष, उल्लास एवम उमंग के त्योहार होली के उपलक्ष में सरदारशहर नागरिक परिषद दिल्ली एवम श्री लोकरंजन परिषद के तत्वाधान एवम सेठ श्री मूलचंद विकास कुमार विनीत कुमार मालू के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य ” होली मायड़ भूमि री ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसी को लेकर आथूना बाजार में कौशिक वाली गली में होली मायड़ भूमि री कार्यालय का शुभारंभ संत श्रीसीताराम बाबूजी के द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस संदर्भ में आयोजन समिति की । इस दौरान होली मायड़ भूमि री के सोभाकांत स्वामी ने बताया की 23 मार्च को प्रातः 11 बजे से लोकरंजन परिषद से गांधी चौक तक भव्य होली शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें अनेक प्रसिद्ध चंग , डफ , डेरु मंडलियां , तरह – तरह के रोचक एवम हास्य से परिपूर्ण स्वांग , भव्य बेंड वादन , सजे – धजे ऊंट , घोड़ी एवम शहर के अनेक कलाकारों द्वारा स्वरचित मनमोहक स्वांग आदि मुख्य आकर्षण होंगे । निजी स्तर पर बनकर आये श्रेष्ठ स्वांगों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा । वही कार्यक्रम से जुड़े हुए जितेंद्र राजवी ने बताया कि होली मायड़ भूमि री को लेकर सहवासियों में भारी उत्साह है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में कुछ ना कुछ अलग करने का प्रयास हमारे द्वारा रहेगा। वहीं कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर गिरधारीलाल पारीक , शोभाकांत स्वामी , शिवभगवान सैनी , पार्षद रामावतार जांगिड़ , डॉ बालकृष्ण कौशिक , शंकरलाल प्रेमाणी , शम्भूदयाल पारीक , जितेंद्र राजवी , सम्पत राम जांगिड , केवलचन्द नाहटा , मांगीलाल तिवाड़ी , ओमप्रकाश सोनी , ओमप्रकाश जोशी , ओमप्रकाश तिवाड़ी ,भंवरलाल सोनी , सीताराम नाई , रामलाल सुथार , पं शिवकांत पारीक , पवन सिंह चोटिया , दुर्गा प्रसाद चोटिया, कनकमल नाई आदि मौजूद रहे।