सरदारशहर पुलिस थाने में शनिवार शाम को डीएसपी अनिल कुमार महेश्वरी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किस प्रकार की सावधानियां बरती जानी है उसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएसपी ने सभी सीएलजी सदस्यों के मोबाइल में सीविजल एप डाउनलोड करवाया और सीविजल एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप आप अपने मोबाइल और अपने आसपास के लोगों के मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करवाएं, ताकि आचार संहिता के दौरान किसी भी नियम की अव्हेलना होने पर इस ऐप के माध्यम से प्रशासन तक सूचना मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐप पर शिकायत करने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। वही सीएलजी सदस्यों के साथ होली पर्व को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार महेश्वरी ने कहा कि शहर में चल रही अवैध गतिविधियों पर भी अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी। इस अवसर पर डीएसपी ने कहा कि होली पर्व पर नशा करके झगड़ा करने वाले युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली पर्व को लेकर गस्त के लिए पुलिस की अलग टीमों का गठन किया गया है जो रात भर शहर में गस्त करेगी। इस अवसर पर सीएलजी सदस्य भंवरलाल सोनी, शिल्पा स्वामी, कांता भोजक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुरलीधर सैनी, पूर्व पार्षद कमल नाई, कानसिंह राजपूत सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।