आदर्श ग्रुप के महाराणा प्रताप स्कूल में मातृ दिवस पर मातृ वंदन समारोह का हुआ आयोजन

आदर्श ग्रुप के महाराणा प्रताप स्कूल में मातृ दिवस पर मातृ वंदन समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

सरदारशहर । आदर्श ग्रुप द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्कूल में मातृ दिवस पर मातृ वंदन समारोह का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया ,दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ हुए इस समारोह में उपस्थित माताओं का उनके बच्चों के द्वारा चरण प्रक्षालन के साथ वंदन किया गया । बच्चों ने अपनी माताश्री को अपनी भावनाओं से भावाभिव्यक्ति करते हुए गिफ्ट दे कर अपनी कृतज्ञता अर्पित करने के दृश्य ने वातारण बेहद भावुक बना दिया । विद्यालय की माता अभिभावकों द्वारा मेरी संतान ,बनेगी महान प्रस्तुति की जम कर सराहना हुई ।

इस अवसर पर माताओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें मेकिंग पिरामिड प्रतियोगिता में नेहा वर्मा प्रथम ,सरोज देवी द्वितीय ,तृतीय कंचन देवी ,बैलून ब्लास्ट प्रतियोगिता में मोनिका सैनी प्रथम ,राधा सैनी द्वितीय ,सुमन देवी तृतीय ,मॉडल गेम्स व अरेंज कंपीटिशन प्रतियोगिता में नेहा जोशी व मुल्तान शेखावत प्रथम ,अनिता कंवर व पूजा सैनी द्वितीय कंचन व गौरा जोशी तृतीय स्थान पर रहे । सुपर मॉम मुल्तान शेखावत रही ।

विजेताओं को सचिव राधा लाटा व निदेशक अभिमन्यु लाटा द्वारा पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियो ने मां संवेदना है ,मां भावना है , मां त्याग है ,मां तपस्या है …पर मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की । प्रधानाचार्य विक्रम सिंह बताया कि मां ही जगत की धुरी है ,उसके बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है , अतः मां से बढ़ कर इस दुनिया में कोई नही है उन्होंने उपस्थित मातृ शक्ति का संस्था परिवार की तरफ से अभिनंदन किया । श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल के प्रधानाचार्य शिवरतन पारीक ने मां को ईश्वर की श्रेष्ठतम कृति बताते हुए कहा की मां के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ भी नही है , अतः विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या माताश्री के चरण स्पर्श के साथ करनी चाहिए ।

इस अवसर पर मधु शर्मा,अतुल्या पीजे,स्नेहलता शर्मा ,ललिता झाकल,सरोज वर्मा, प्रियंका सोनी, उमा पारीक,रेणु कालवा,संध्या प्रजापत,मिताली बशीर,प्रियंका शेखवात सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । संचालन गीतांजलि पारीक व ज्योति निर्वाण ने किया । समारोह का समापन राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के साथ किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert