सरदारशहर. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के 2024-26 चुनाव के लिए 2021 मई को नामांकन की अंतिम तारीख 10 बजे तक तीन नामांकन मिले थे। मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी पन्नालाल डागा ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर सभा के अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद दुगड़ और राजेश बुच्चा और मुख्य ट्रस्टी पद पर प्रकाश बुच्चा ने नामांकन दाखिल किया। लेकिन 11 बजे प्रमोद दुगड ने संघ के हित को ध्यान में रखते हुए अपना नामाकंन वापस ले लिया। इस दौरान सभा का मुख्य ट्रस्टी प्रकाश बुच्चा व अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजेश बुच्चा को सौपी गई।
मुख्य ट्रस्टी प्रकाश बुच्चा ने कहा कि समाज के हर मुद्दे पर समाज को साथ लेकर काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि समय-समय पर शहर में समाजिक कामों को बढावा दिया जायेगा। इस दौरान समाज को धर्मजागरणा के प्रति जागरूक किया जायेगा। चुनाव अधिकारी पन्नालाल डागा, पूर्व पालिका चेयरमैन सुषमा पींचा,सिद्वार्थ चिडालिया,राजीव दुगड़,भंवरलाल नखत,महेंद्र बरडिया,सम्पत डोसी,पारस बुच्चा, संजय बोथरा,पन्नालाल दुगड़,वर्धमान सेठिया,हरीश बैद, विकास सुराणा,तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक बैद,पारस बरड़िया संप्पत सेठिया,गुलाब नाहटा,विमल जम्मड़ आदि ने मुख्य ट्रस्टी और अध्यक्ष का स्वागत किया।